टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली लक्जरी कार इकाई ब्रितानी कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंडरोवर (जेएलआर) ने 11 दिसंबर 2015 को ब्रैटिसलावा, स्लोवाकिया में घोषणा की कि वह एक अरब पाउंड के निवेश से नया विनिर्माण संयंत्र लगायेगी. ब्रितानी कंपनी का यह नया संयंत्र स्लोवाकिया के पश्चिमी इलाके में स्थित शहर नित्रा में लगाया जायेगा. जिसके लिए वहाँ की सरकार के साथ करार किया जा चुका है.
- इसके साथ स्लोवाकिया में संयंत्र लगाने वाली वह ब्रिटेन की पहली कार निर्माता कंपनी बन जायेगी.
- नित्रा में जगुआर लैंडरोवर की इस नयी फैक्ट्री (संयंत्र) की स्थापना के साथ ही ब्रिटेन, चीन, भारत और ब्राजील में पहले से मौजूद संयंत्रों के साथ वास्तविक वैश्विक कंपनी बनने की रणनीति में मददगार होगी.
नए संयंत्र के बारे मे-
- स्लोवाकिया के संयंत्र में 2800 लोगों को रोजगार मिलेगा.
- इसकी शुरुआती उत्पादन क्षमता डेढ़ लाख वाहनों की होगी और उत्पादन 2018 के उत्तरार्द्ध में शुरू होने की उम्मीद है.
- संयंत्र के निर्माण का काम 2016 में शुरू होगा.
क्या है जैगुआर?
- जैगुआर की स्थापना सर विलियम लॉयन्स द्वारा 1922 में, स्वालो साइडकार कंपनी के रूप में की गई.
- इसका मुख्यालय कॉवेंट्री, इंग्लैंड में है.
- टाटा मोटर्स ने जगुआर और लैड रोवर ब्रांडों का 2008 में अधिग्रहण किया था.
- जगुआर लैंड रोवर ने 2009 में देश में अपने पहले शोरूम का उद्घाटन किया.
- जगुआर लैंड रोवर का पहला संयंत्र भारत में मई 2011 में शुरु किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation