रुद्रवीणा वादक पद्मभूषण उस्ताद असद अली खान का 14 जून 2011 को निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. खंदरबानी ध्रुपद शाखा के अंतिम स्तंभों में से एक असद अली खान का संबंध शास्त्रीय संगीत के जयपुर-बीकानेर घराने से था. उन्हें शास्त्रीय संगीत में योगदान देने के लिए संगीत नाटक अकादमी (1977) और पद्मभूषण (2008) से सम्मानित किया गया था.
जयपुर के बीकानेर घराने की 12 पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करने वाले उस्ताद असद अली खान का जन्म 1937 में अलवर राजस्थान में हुआ था. उन्होंने संगीत की शिक्षा अपने पिता जयपुर घराने के संगीतकार उस्ताद सादिक अली खान से ली. जयपुर के बीकानेर घराने की 12 पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करने वाले खान उस्ताद असद अली खान अविवाहित थे और उन्होंने अपने भतीजे अली जाकी हैदर को गोद लिया था. उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation