जर्मन ड्राइवर निको हल्केनबर्ग ने सहारा फोर्स इंडिया टीम को छोड़ दिया. निको हल्केनबर्ग ने वर्ष 2013 सत्र में स्विट्जरलैंड की टीम सौबेर की तरफ से ट्रैक पर उतरने का निर्णय किया. यह जानकारी 31 अक्टूबर 2012 को जारी की गई.
25 वर्षीय निको हल्केनबर्ग ने वर्ष 2009 में जीपी-2 सपोर्ट सीरीज जीती थी और वर्ष 2010 में निको हल्केनबर्ग ने विलियम्स की तरफ से फॉर्मूला वन में पदार्पण किया.
विदित हो कि सौबेर से शुरूआत करने वाले किमी रैकोनेन वर्ष 2007 में फेरारी के लिए चैंपियन बने थे, जबकि फेरारी के मौजूदा ब्राजीली ड्राइवर फेलिप मेसा ने भी सौबेर से ही अपने फार्मूला वन करियर की शुरूआत की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation