जर्मनी के फुटबॉल टीम कप्तान ‘फिलिप लैम’ ने 18 जुलाई 2014 को बर्लिन (जर्मनी) में संन्यास की घोषणा की. वे जुलाई 2014 में जर्मनी द्वारा विजित ‘फीफा विश्व कप 2014’ ख़िताब हेतु जर्मनी का नेतृत्व कर चुके हैं.
‘फिलिप लैम’ से संबंधित मुख्य तथ्य
• जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब ‘बायर्न म्युनिख’ के सदस्य.
• कुल 113 फुटबॉल मैचों में जर्मनी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
• जर्मनी के फुटबॉल टीम के चौथे कप्तान, जिनकी अगुआई में जर्मनी ने विश्व कप जीता.
• क्लब फुटबॉल खेलना जारी रखेंगे.
• फुटबॉल क्लब ‘बायर्न म्युनिख’ के साथ वर्ष 2018 तक अनुबंध.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation