जर्मनी के नेशनल डिजीज इंस्टीट्यूट (द रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट) ने जर्मनी में ई-कोलाई बैक्टीरिया के संक्रमण की घोषणा मई 2011 के अंतिम सप्ताह में की. स्टाकहोम स्थित यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रीवेन्शन एंड कंट्रोल के अनुसार भी जर्मनी में फैला संक्रमण ई-कोलाई बैक्टीरिया का है और यह दुनिया भर में और जर्मनी में भी अब तक का सबसे बड़ा संक्रमण है. संक्रमण के कारण लगभग 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और सैंकडों इससे पीड़ित हैं.
जर्मनी सहित बेल्जियम और रूस ने ई-कोलाई बैक्टीरिया के संक्रमण के स्रोत के रूप में स्पेन की पहचान की है. ई-कोलाई बैक्टीरिया के संक्रमण से निपटने के लिए इन देशों ने स्पेन से सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation