जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी मित्सुबिशी ने भारत में एसयूवी पजेरो स्पोर्ट लांच किया. मित्सुबिशी की एसयूवी (SUV: sport utility vehicle) पजेरो भारत में पहले से मौजूद है. 12 मार्च 2012 को लांच पजेरो स्पोर्ट लोकप्रिय मॉडल पजेरो का नया वैरिएंट है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 23.53 लाख रुपये रखी गई.
मित्सुबिशी का भारत में बिड़ला समूह की हिंदुस्तान मोटर्स के साथ समझौता है. इस समझौते के तहत ही मित्सुबिशी कंपनी प्रीमियम वर्ग में कुछ कार मॉडल भारत में बेचती है. हिंदुस्तान मोटर्स के निदेशक ए शंकर नारायणन के अनुसार पजेरो पूरी तरह से बाहर से निर्मित हो कर आता है, जिससे इसकी कीमत ज्यादा होती है. वर्ष 2012 के अंत तक इसके कुछ हिस्सों का निर्माण कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में किए जाने की योजना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation