जापान की दुपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारत में मोटरसाइकिल ड्रीम नियो को 17 अप्रैल 2013 को लॉन्च किया. इस मोटरसाइकिल की कीमत 43150 रुपए निर्धारित की गई है और यह देश में उपलब्ध मोटरसाइकिलों में सबसे सस्ती है.
ड्रीम नियो की मुख्य विशेषताएं
• इस बाइक में 110सीसी के एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक एसआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है.
• ड्रीम नियो का इंजन बाइक को 8.25 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है.
• होंडा ड्रीम नियो कुल 6 बेहतरीन रंगों में उपलब्ध है.
• यह मोटरसाइकिल 74 किलोमीटर प्रति लिटर की दर से एवरेज देती है.
• इसमें पहली बार होंडा इको टेक्नोलोजी (एचईटी) का उपयोग किया गया है. जो माइलेज को बेहतर करता है.
होंडा ड्रीम नियो के वैरिएंट और उनकी कीमत
ड्रीम नियो वैरिएंट कीमत (एक्सशोरुम दिल्ली)
किक स्टॉर्ट - ड्रम ब्रेक- स्पोक 43150 रुपए
किक स्टॉर्ट - ड्रम ब्रेक- एलॉय 44150 रुपए
सेल्फ स्टॉर्ट - ड्रम ब्रेक- एलॉय 47240 रुपए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation