जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर ने सेडान कार अमेज को भारतीय बाजार में 11 अप्रैल 2013 को लॉन्च किया. कंपनी की डीजल कार की कीमत 5.99 लाख से 7.60 लाख और पेट्रोल कार की कीमत 4.99 लाख से 7.50 लाख रुपए के मध्य है. अमेज भारत में होंडा की पहली डीजल कार है.
होंडा अमेज की मुख्य विशेषताएं
• अमेज में 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है.
• होंडा अमेज के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर आई-वीटीईसी पावर इंजन और डीजल वर्जन में 1.5 लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन लगा हुआ है.
• इसके पेट्रोल वर्जन में 88 पीएस पावर और 109 एनएम टॉर्क और डीजल वर्जन में 100 पीएस की पावर और 200 एनएम टॉर्क की क्षमता है.
• इस गाड़ी का डीजल वर्जन 26 किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज देता है.
• अमेज का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम है और इसमें 14 इंच के 8 स्पोक एलॉय व्हील्स है.
• सुरक्षा के लिए कार में ड्युल एयरबैग और एबीएस (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) है.
• ड्राइवर सीट को जरूरत के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है.
• भारतीय बाजार में यह कार छह रंगों में उपलब्ध है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation