जूमकार कार के सह संस्थापक डेविड बेक ने अपने पद से इस्तीफा दिया

May 30, 2015, 17:56 IST

जूमकार कार के सह संस्थापक डेविड बेक ने 28 मई 2015 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया

जूमकार कार के सह संस्थापक डेविड बेक ने 28 मई 2015 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन वे अमेरिका स्थित ज़ूम कार आईएनसी की मातृत्व कम्पनी में अपनी हिस्सेदारी और बोर्ड में पद बरकरार रखेंगे.

डेविड बेक कंपनी के विपणन और व्यवसाय विकास प्रभाग के प्रमुख थे.

जूमकार कार के बारे में

• बेंगलुरू स्थित ज़ूम कार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड स्वयं संचालित टैक्सी कंपनी है. कंपनी की स्थापना ग्रेग मोरन और डेविड बेक ने  2012 में की थी.

• इसकी योजना  दिसम्बर 2015 तक 10 और शहरों में इसका विस्तार करना व कारों के बेड़े को तीन गुना अर्थात 3500 करने की है.

• जूमकार कार ने सर्व प्रथम बेंगलुरु में अपनी सेवाएं शुरू की थीं. वर्तमान में  यह बेंगलुरु,पुणे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अपनी सेवाएँ दे रही है.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News