जूमकार कार के सह संस्थापक डेविड बेक ने 28 मई 2015 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन वे अमेरिका स्थित ज़ूम कार आईएनसी की मातृत्व कम्पनी में अपनी हिस्सेदारी और बोर्ड में पद बरकरार रखेंगे.
डेविड बेक कंपनी के विपणन और व्यवसाय विकास प्रभाग के प्रमुख थे.
जूमकार कार के बारे में
• बेंगलुरू स्थित ज़ूम कार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड स्वयं संचालित टैक्सी कंपनी है. कंपनी की स्थापना ग्रेग मोरन और डेविड बेक ने 2012 में की थी.
• इसकी योजना दिसम्बर 2015 तक 10 और शहरों में इसका विस्तार करना व कारों के बेड़े को तीन गुना अर्थात 3500 करने की है.
• जूमकार कार ने सर्व प्रथम बेंगलुरु में अपनी सेवाएं शुरू की थीं. वर्तमान में यह बेंगलुरु,पुणे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अपनी सेवाएँ दे रही है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation