जेरेमी कोर्बिन को 12 सितंबर 2015 को यूनाइटेड किंगडम में लेबर पार्टी के नेता के रूप में चयनित किया गया. इस चयन के उपरांत वे हाउस ऑफ कॉमन्स में विपक्ष के नेता बन गए. विदित हो कि एड मिलिबैंड ने 2015 के आम चुनाव में पार्टी की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिससे यह चुनाव आवश्यक हो गया था.
कोर्बिन इस्लिंगटन उत्तरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए 1983 से संसद सदस्य हैं.
लंबे समय से अपने कट्टरपंथी वामपंथी झुकाव के कारण कोर्बिन का विपक्ष के नेता के रूप में चुनाव सामान्य रूप से यूरोपीय संघ के लिए काफी अहमियत रखता है.
उनके कट्टरपंथी एजेंडे में रेल और ऊर्जा क्षेत्र का पुनरराष्ट्रीयकरण, नाटो से ब्रिटेन की वापसी, ट्रिडेंट परमाणु मिसाइल कार्यक्रम, सीरिया से सैन्य वापसी आदि उल्लेखनीय प्रस्ताव है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation