प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने वर्ष 1923 के बाद बनी 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में 20 नई फिल्मों को शामिल किया. इस सूची में वर्ष 1951 में प्रदर्शित राज कपूर अभिनीत फिल्म आवारा को भी शामिल किया गया.
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2005 में टाइम पत्रिका द्वारा जारी की गई सौ सदाबहार फिल्मों में सत्यजीत रे की द अप्पू ट्राइलॉजी, मणिरत्नम की नायकन और गुरुदत्त की प्यासा को शामिल किया गया था. निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म रोजा में एआर रहमान के संगीतबद्ध गीतों को भी शीर्ष दस गीतों में जगह दी गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation