टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड ने वॉल्वेराइन वर्ल्डवाइड के साथ संयुक्त उद्यम का गठन किया. संयुक्त उद्यम के तहत टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड वॉल्वेराइन के फुटवियर और परिधान ब्रांड मेरेल व कैटरपिलर का भारतीय बाजार में थोक वितरण करेगी. इस संयुक्त उद्यम में दोनों कंपनियों की बराबर की हिस्सेदारी होगी.
टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड और वॉल्वेराइन वर्ल्डवाइड के संयुक्त उद्यम में टाटा समूह की एक अन्य कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का भी गठजोड़ है जोकि भारत में लाइफस्टाइल श्रृंखला वेस्टसाइड एंड फैमिली फैशन स्टोर फैशन यात्रा चलाती है. ज्ञातव्य हो कि न्यूयॉर्क शेयर बाजार में सूचीबद्ध वॉल्वेराइन वर्ल्डवाइड के पोर्टफोलियो में बेट्स, चाको, कुशे, हश पपीज, मेरेल, सेबागो, सॉफ्ट स्टाइल और वॉल्वेराइन ब्रांड शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation