टाटा मोटर्स और इटली की कार निर्माता कंपनी फिएट के मध्य वाहन वितरण समझौता खत्म हो गया. दोनों कंपनियों के मध्य यह समझौता वर्ष 2007 में हुआ था. समझौते के तहत इटली की कार निर्माता कंपनी फिएट को अपने वाहन वितरण और सेवा हेतु टाटा मोटर्स के शोरूम की उपलब्धता दी गई थी.
टाटा मोटर्स और फिएट द्वारा गठजोड़ खत्म करने संबंधी बयान के अनुसार भारत में फिएट ब्रांड को और विकसित करने के लिए फिएट की वाणिज्यिक व वितरण गतिविधियों का प्रबंधन फिएट समूह के स्वामित्व वाली कंपनी को दिया जाना है. गठबंधन खत्म होने से पूर्व टाटा मोटर्स संयुक्त डीलरशिप के जरिए फिएट ब्रांड के उत्पादों का वितरण करती थी. हालांकि दोनों कंपनियों ने कारों के सह विनिर्माण को जारी रखने का निर्णय किया. कारों का सह विनिर्माण पुणे के निकट रंजनगांव इकाई में किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation