अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: International Cricket Council, आइसीसी) ने 28 जून 2011 को निर्णय लिया कि टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2012 और 2014 में 12 टीमें (10 पूर्णकालिक सदस्य देश और दो एसोसिएट या मान्यता प्राप्त देश) हिस्सा लेंगी. ज्ञातव्य हो कि टी-20 क्रिकेट विश्व कप का प्रारूप 2007 में शुरू होने के बाद से ऐसा ही था, लेकिन अक्टूबर, 2010 में आइसीसी ने फैसला किया था कि टीमों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी जाएगी, जिसे अब रद कर दिया गया है.
टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2012 में श्रीलंका में और 2014 में बांग्लादेश में होना है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: International Cricket Council, आइसीसी) के दस पूर्णकालिक सदस्य देश हैं - भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation