टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS: Tata Consultancy Services, टीसीएस) की इंग्लैण्ड स्थित इकाई डिलिजेंटा को वित्तीय फर्म फ्रेंड्स लाइफ ने 2.2 अरब डॉलर का ठेका दिया. 9 नवंबर 2011 को दिया गया यह ठेका एक मार्च 2012 से प्रभावी होना है और 15 वर्ष के लिए है.
डिलिजेंटा इंग्लैण्ड के बीपीओ सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. वित्तीय फर्म फ्रेंड्स लाइफ ने अपने 3.2 मिलियन पेंशन, बीमा व निवेश पॉलिसी के रख-रखाव व उसके प्रशासनिक जिम्मेदारी के लिए डिलिजेंटा को यह ठेका दिया.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा सिटी समूह से 2.5 अरब डॉलर का ठेका कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा ठेका है, डिलिजेंटा और वित्तीय फर्म फ्रेंड्स लाइफ के मध्य 2.2 अरब डॉलर का ठेका टीसीएस के लिए दूसरा सबसे बड़ा ठेका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation