वर्ष 2015 के सितम्बर माह में उपन्यास ‘टू इयर एट मंथ्स एण्ड ट्वेंटी एट नाइट्स’ चर्चा में रहा.यह उपन्यास सलमान रुश्दी द्वारा लिखा गया 12वां उपन्यास है.
“टू इयर एट मंथ्स एण्ड ट्वेंटी एट नाइट्स” के बारे में
• इस उपन्यास का प्रकाशन न्यू यॉर्क आधारित प्रकाशन समूह ‘रैंडम हाउस’ द्वारा किया गया है.
• यह उपन्यास इतिहास, पुराण, और एक कालातीत प्रेम का मिश्रण है.
• सलमान रुश्दी का यह नवीन उपन्यास पूर्व की पारंपरिक आश्चर्य करने वाली कहानियों “वंडर टेल” से प्रेरित है.
• उपन्यास में उन प्राचीन संघर्षों की चर्चा की गई है जो वर्तमान दौर में भी जारी हैं.
• रुश्दी का यह उपन्यास व्यंग्य और अश्लीलता , चालाकी और मूर्खता प्रतिद्वंद् और विश्वासघात, किस्मत और कर्म, उत्साह और विमोचन से भरा है.
• उपन्यास में डरावने राक्षसों, बुरे मानव और वीर स्त्री जैसे चरित्रों कोस शामिल किया गया है.
• यह उपन्यास वर्तमान में सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है.
सलमान रुश्दी के बारे में
• सलमान रुश्दी अब तक कुल 11 उपन्यासों को लिख चुके हैं. यह उनका 12वां उपन्यास है.
• सलमान रुश्दी को उनके उपन्यास ‘मिडनाइट चिल्ड्रेन्स’ के लिए वर्ष 1981 में बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• निर्देशिका दीपा मेहता द्वारा वर्ष 2012 में ‘मिडनाइट चिल्ड्रेन्स’ पर एक चलचित्र का निर्माण भी किया गया था.
• उन्होंने छह अमेरिकी और छह यूरोपीय विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि और फेलोशिप प्राप्त की है.
• वर्तमान में वह एमआईटी के मानविकी विभाग के पप्रोफेसर हैं. इसके अतिरिक्त वह इमोरी विश्वविद्यालय में विशिष्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं.
• वर्ष 2004 और 2006 के मध्य वह पेन अमेरिकन सेंटर के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे.
• वह 10 वर्षों तक पेन वॉइस इंटरनेशनल लिट्रेसी फेस्टिवल के अध्यक्ष रहे.
• वर्ष 2007 में उन्हें नाईटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया.
• उनकी पुस्तकों को 40 भाषाओँ में अनुवाद किया गया है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation