वोल्वो ऑटो इंडिया ने 1 जून 2015 को टॉम वॉन बोंसडोर्फ को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया. वे तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करेंगे. उन्होंने टॉमस अर्नबर्ग का स्थान लिया. टॉम 17 वर्षों से विभिन्न परिचालन और प्रबंधकीय पदों पर वोल्वो कारों के साथ काम कर रहे है.
इससे पहले, टॉम ने अमेरिका, स्वीडन, फिनलैंड में काम किया है, जबकि वर्तमान में वह एशिया के मार्केट निदेशक है. वोल्वो समूह एक स्वीडिश बहुराष्ट्रीय निर्माण कंपनी है. इसका मुख्यालय गोटेबोर्ग में स्थित है. यह कंपनी ट्रकों और बसों का उत्पादन और वितरण और उनसे सबंधित उपकरणों का निर्माण करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation