कनाडा के टोरंटो शहर में 25 जून 2011 को आयोजित 12वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार में सलमान खान अभिनीत दबंग को सर्वश्रेष्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया. सुपरहिट फिल्म दबंग में बेहतरीन अदाकारी के लिए सोनाक्षी सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. दबंग के मशहूर गाने मुन्नी बदनाम हुई के लिए ममता शर्मा को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार दिया गया. जबकि सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार राहत फतेह अली खान को फिल्म दबंग के ही चर्चित गाने तेरे मस्त मस्त दो नैन.. के लिए दिया गया.
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार भी फिल्म दबंग के संगीत निर्देशक साजिद-वाजिद और ललित पंडित को हासिल हुआ. सर्वश्रेष्ठ बेहतरीन स्क्रीन प्ले का पुरस्कार फिल्म दबंग के लिए अभिनव कश्यप और दिलीप शुक्ला को दिया गया. जबकि इस फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाने वाले अभिनेता सोनू सूद को सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार दिया गया.
बारहवें आईफा पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार माई नेम इज खान के लिए शाहरुख खान को दिया गया, जबकि करण जौहर ने इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ट निर्देशक का पुरस्कार जीता. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार बैंड बाजा बारात की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को मिला. बैंड बाजा बारात को ही कुशल एडिटिंग (नम्रता राव), सांग रिकॉर्डिंग (विजय दलाल) और कॉस्ट्यूम (निहारिका खान) को दिया गया. जबकि रजनीकांत अभिनीत रोबोट को सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन (साबू सिरिल), स्पेशल इफेक्ट (इंडियन आर्टिस्ट) और रूप सज्जा (बानू) के लिए मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation