द कंप्लीट स्टोरी ऑफ इंडियन रिफॉर्म्सः 2जी पावर ऐंड प्राइवेट एंटरप्राइज: ए प्रैक्टिसनर डायरी: प्रदीप बैजल
‘द कंप्लीट स्टोरी ऑफ इंडियन रिफॉर्म्सः 2जी पावर ऐंड प्राइवेट एंटरप्राइज: ए प्रैक्टिसनर डायरी’ नामक पुस्तक ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India, TRAI) के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बैजल द्वारा लिखी गई. यह पुस्तक मई 2015 के चौथे सप्ताह के समाचार पत्रों में काफी चर्चा में रही. इस पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 2जी घोटाले में आरोपी होने का आरोप लगाया गया हैं.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बैजल ने इस किताब में लिखा है कि 2जी मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुझसे कहा था कि मेरी सरकार के मंत्रियों का सहयोग करो या नुकसान झेलने के लिए तैयार रहो. मेरे जैसे अधिकारियों की हालत ऐसी हो गई थी कि कुछ करो तो अपराध, नहीं करो तो भी अपराध. 2जी मामले में गड़बड़ी को लेकर जब मैंने कार्रवाई करनी चाही, तो संप्रग सरकार की तरफ से मुझे कई बार झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी मिली.
विदित हो कि 2जी घोटाला वर्ष 2010 में तब सामने आया था, जब सीएजी ने एक रिपोर्ट में वर्ष 2008 में किए गए स्पेक्ट्रम आवंटन पर प्रश्न खड़े किए थे. 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कंपनियों को नीलामी की बजाए पहले आओ और पहले पाओ की नीति पर लाइसेंस दिए गए थे. इसमें भारत के महालेखाकार और नियंत्रक (कैग) के अनुसार सरकारी खजाने को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
यह पुस्तक 24 अप्रैल 2015 में प्रकाशित की गई.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation