केन्द्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डा. हर्षवर्धन ने 1 अप्रैल 2015 को पुडुचेरी विश्वविद्यालय के पोर्ट ब्लेयर कैम्पस में समुद्री अध्ययन केन्द्र (सेन्टर फॉर मेरीटाइम स्टडीज़) का उद्घाटन किया. इस केन्द्र को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने प्रायोजित किया है.
विदित हो कि इस अवसर पर डॉ. हर्षवर्धन ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थिीत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओसन टैक्नोलॉजी द्वारा पिछले 15 वर्षों में किए गए आविष्कारों और खोजों की पड़ताल की. इस इंस्टी्ट्यूट ने एक मल्टीप्लेक्स पीसीआर किट विकसित किया है, जो एथोजेनिक बैक्टेरिया और कोशिकाओं को बढ़ाने वाले माध्यमों का मात्र तीन घंटों में पता लगा लेता है. इसके अलावा भी कई कैंसर रोधी अध्ययन इस इंस्टीट्यूट में हो रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation