अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA: Central Intelligence Agency) के पूर्व अधिकारी ड्यूआन आर क्लेरिज (Duane R Clarridge) का निजी जासूसी नेटवर्क अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में मौजूद है. ज्ञातव्य हो कि ड्यूआन आर क्लेरिज के निजी जासूसी नेटवर्क को मई 2010 में अमेरिकी रक्षा विभाग से फंड मिलना बंद हो गया था. उसके बावजूद ड्यूआन आर क्लेरिज अमेरिका के सेन डियागो से अपना नेटवर्क चला रहा है.
अमेरिकी रक्षा विभाग ने वर्ष 2009 में ड्यूआन आर क्लेरिज के साथ अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में तालिबान आतंकियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए अनुबंध किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation