तंबुल लीफ प्लेट (Tambul Leaf Plates) को नैरोबी, केन्या में 9 सितम्बर 2015 को सीड स्पेशल रिकाग्नाइजेशन अवार्ड (SEED Special Recognition Award) से सम्मानित किया गया. यह विशेष पुरस्कार सीड वार्षिक पुरस्कार की 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत आधारित संगठन को प्रदान किया गया.
सीड (SEED) के बारे में
- यह सतत विकास और ग्रीन अर्थव्यवस्था के कार्रवाई हेतु एक वैश्विक साझेदारी है.
- इसके संस्थापक भागीदारों में इंटरनेशनल यूनियन ऑफ कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) शामिल हैं.
- यह पूरे विश्व में खोजपरक छोटे और स्थानीय स्तर पर संचालित उद्यमियों का समर्थन करता है.

सीड पुरस्कार (SEED Special Recognition Award) के बारे में
- यह पुरस्कार वर्ष 2005 में न्यूयॉर्क में सतत विकास के मुद्दे पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCSD) में 5 उद्यमों को पहली बार प्रदान किए गए.
- अब तक 202 प्रेरणादायक सामाजिक और पर्यावरण के उद्यमों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
- स्पेशल रिकाग्नाइजेशन अवार्ड से सम्मानित तंबुल लीफ प्लेट वर्ष 2013 के सीड लो कार्बन (SEED Low Carbon) पुरस्कार का विजेता रहा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation