तिरुचिरपल्ली नगर निगम को सितंबर 2015 के तीसरे सप्ताह में स्कोच स्मार्ट गवर्नेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया. यह पुरस्कार प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन में सूचना एवं संचार तकनीक (आईसीटी) का प्रयोग करते हुए उत्कृष्टता हासिल करने के लिए दिया गया.
यह पुरस्कार स्कोच, गुड़गांव आधारित सामाजिक मुद्दों पर काम करने वाले एक समूह द्वारा दिया गया.
नगर निगम ने रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (आरएफआईडी) के प्रयोग द्वारा शहर में ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन किया.
आरएफआईडी द्वारा विभिन्न स्थानों से अपशिष्ट उठाने एवं अरियामंगलम डंपिंग यार्ड तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी. इस स्थान पर प्रतिदिन लगभग 400 मीट्रिक टन कचरा लाया जाता है. नगर निगम ने इस काम में प्राइवेट फर्म की सहायता से कचरे के डिब्बे पर आरएफआईडी संयंत्र लगा दिए तथा शहर के 17 वार्डों में इसका सफल प्रयोग किया.
प्राइवेट फर्म ने एक सॉफ्टवेयर चित्रगुप्त की सहायता से इन कचरे के डिब्बों की निगरानी की. उन्होंने सफाई कर्मचारियों एवं सफाई व्यवस्था पर भी विशेष निगरानी रखी. कचरे के डिब्बे के साफ़ होते ही नगर निगम अधिकारी फोन पर मेसेज द्वारा पुष्टि संदेश प्राप्त हो जाता.
इस सिस्टम ने डिग्रेडेबल एवं बायो-डिग्रेडेबल अपशिष्ट को अलग-अलग करने की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया. कार्यकर्ताओं इस कार्य हेतु प्रशिक्षित किया गया, श्रीरंगनम क्षेत्र में कुछ महीनों तक इसका प्रयोग किया गया.
रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (आरएफआईडी)
रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तार रहित इलेक्ट्रोनिक फील्ड पर कार्य करता है, जिसका प्रयोग इससे जुड़ी वस्तुओं की स्वचालित रूप से पहचानने एवं उनके ट्रैक टैग हस्तांतरण करने के लिए किया जाता है. टैग्स में इलेक्ट्रोनिक रूप में सूचना संग्रहित होती है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation