तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान ने इंग्लैण्ड को 3-0 से हराया. पाकिस्तान ने दुबई में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन तेज गेंदबाज उमर गुल और ऑफ स्पिनर सईद अजमल की उम्दा गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 71 रन से हराकर मैच जीता. तेज गेंदबाज उमर गुल और ऑफ स्पिनर सईद अजमल दोनों ने चार-चार विकेट लिए. अजहर अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि सईद अजमल को मैन ऑफ द सीरिज चुना गया.
दुबई में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तान पहली पारी में 99 रन और दूसरी पारी में अजहर अली के 157 और पूर्व कप्तान यूनिस खान के 127 रनों की बदौलत 365 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैण्ड ने अपनी पहली पारी में 141 रन बनाए थे और दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 252 रन पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच दस विकेट से और दूसरा टेस्ट 72 रन से जीता था.
इंग्लैण्ड टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान पांचवें नंबर की टीम है. ज्ञातव्य हो कि भारत भी टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर था. परंतु भारत इंग्लैण्ड दौरे पर 4-0 से हार गया था और इंग्लैण्ड की टीम नंबर एक बन गई थी. यह पहला अवसर है जब पाकिस्तान ने इंग्लैंड को सीरीज के सभी मैचों में हराकर व्हाइटवॉश किया. पाकिस्तान ने किसी देश के विरुद्ध कुल सीरीज में पांचवीं बार क्लीनस्वीप किया. आखिरी बार उसने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से क्लीनस्वीप किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation