तीन प्राचीन हिंदू मंदिर मूर्तियों को 3 जून 2014 को कंबोडिया को वापस किया गया. तीनों मूर्तियाँ वर्ष 2004 में सिएम रीप प्रांत के कोह केर मंदिर से चोरी हो गई.
मूर्तियाँ पौराणिक कथाओं के दुर्योधन, बलराम और भीम की थी. मूर्तियों को संयुक्त राज्य अमेरिका ने लौटाया.
दुर्योधन की 158 सेमी. की मूर्ति वर्ष 1972 में चोरी हुई थी और वर्ष 1975 में लंदन नीलामी में बेच दी गई थी. इसको सूदबी न्यूयॉर्क में फिर से नीलाम किया गया लेकिन कम्बोडियन अधिकारियों की अपील के बाद बिक्री को रोक दिया गया था.
मूर्ति को एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मई 2014 के प्रारंभ में कंबोडिया को वापस सौंप दिया गया था.
दूसरी प्रतिमा भीम की थी. वर्ष 1976 में कैलिफोर्निया में नोर्टन शमौन संग्रहालय ने इस मूर्ति को खरीदा था. महीनों के विचार विमर्श के बाद संग्रहालय मई 2014 में कंबोडिया को एक उपहार के रूप में मूर्ति लौटाने के लिए राजी हो गया.
बलराम की तीसरी मूर्ति कंबोडिया सरकार और अमेरिका में क्रिस्टी नीलामी हाउस के बीच एक समझौते के तहत वापस आई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation