आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता चंद्रबाबू नायडू को 5 जून 2014 को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त किया. चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के विभाजन (तेलंगाना) के बाद यहां के मुख्यमंत्री नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति हैं. शपथ ग्रहण 8 जून को होगा.
विदित हो कि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2014 का परिणाम 17 मई 2014 को घोषित हुआ. चन्द्र बाबू नायडू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश के नवगठित 175 सदस्यीय विधानसभा में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) को 102 सीटें प्राप्त हुई तथा तेदेपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी.
चंद्रबाबू नायडू से संबंधित मुख्य तथ्य
चंद्रबाबू नायडू तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. वे वर्ष 1995 से वर्ष 2004 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके नाम आंध्र प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का कीर्तिमान भी है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation