तेलुगू फिल्म निर्माता व गीतकार मल्लेमाला सुंदर रामी रेड्डी उर्फ एमएस रेड्डी का हैदराबाद में 11 दिसंबर 2011 को निधन हो गया. एमएस रेड्डी 87 वर्ष के थे. एमएस रेड्डी ने 5,000 से अधिक गीत लिखे और तेलुगू फिल्मोद्योग को चेन्नई से हैदराबाद लाने में अहम भूमिका निभाई थी.
मल्लेमाला सुंदर रामी रेड्डी उर्फ एमएस रेड्डी का जन्म नेल्लूर के समीप 15 अगस्त, 1924 को हुआ था. उनकी प्रमुख फिल्मों में अंकुसम, तालमबरलू, आहुति, बाला रामायणं, अम्मोरू, अग्रहम और अरुंधती हैं. वह तेलुगू फिल्म निर्माता संघ के अध्यक्ष भी रह चुके थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation