थाईलैंड और कंबोडिया के सैनिकों द्वारा सीमा-विवाद को लेकर फरवरी 2011 के पहले-दूसरे सप्ताह में हुई गोलीबारी में लगभग 5 लोग मारे गए. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा-विवाद का कारण 11वीं शताब्दी में निर्मित हिंदू शिव मंदिर है जिसका नाम है - प्रेह वी-हियर मंदिर (Preah Vihear Temple). दोनों देश प्रेह वी-हियर मंदिर को अपना हिस्सा मानते हैं.
वर्ष 1907 में फ्रांस के सर्वेक्षकों ने दांग्रेक पर्वत श्रृंखला पर स्थित प्रेह वी-हियर मंदिर (Preah Vihear Temple) को कंबोडिया का हिस्सा घोषित किया था. थाईलैंड ने वर्ष 1950 में इस पर अपना कब्ज़ा जमा लिया था. वर्ष 1962 में नीदरलैंड के हेग शहर में स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इस मंदिर को कंबोडिया का हिस्सा बताया, जिसके फलस्वरूप थाईलैंड को मंदिर से अपनी सेना हटानी पड़ी थी.
जुलाई 2008 में प्रेह वी-हियर मंदिर को विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation