दक्षिण अफ्रीका के ‘आल राउंडर’ क्रिकेट खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने 30 जुलाई 2014 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की. उन्होंने हाल ही में श्रीलंका में हुए अपने लचर प्रदर्शन के कारण सन्यास लेने की घोषणा की. कैलिस के अनुसार, वे इंडियन प्रीमियर लीग और अन्य टी20 क्रिकेट लीग में खेलना जारी रखेंगे.
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी जैक्स कैलिस से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• कैलिस ने कुल 166 टेस्ट मैचों में 13289 रन बनाये, जिसमें 45 टेस्ट शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं.
• टेस्ट मैचों में कैलिस की औसत 55.37 रही है, तथा वह पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
• कैलिस ने वनडे में कुल 11579 रन बनाये. इसमें 17 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं.
• कुल 328 मैचों में उन्होंने 273 विकेट लिये हैं.
• कैलिस ने वर्ष 1996 के बाद से कुल पांच आईसीसी विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation