दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच मिकी आर्थर को वर्ष 2015 के क्रिकेट विश्वकप तक के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कोच 22 नवंबर 2011 को नियुक्त किया गया. इसी नियुक्ति के साथ मिकी आर्थर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहले विदेशी कोच बन गए. मिकी आर्थर ने टिम नील्सन का स्थान लिया, जिन्होंने सितंबर 2011 में श्रीलंका दौरे के बाद इस्तीफा दे दिया था.
मिकी आर्थर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 दिसंबर 2011 से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच का पदभार ग्रहण करना है.
43 वर्ष के मिकी ऑर्थर 2005 से 2010 तक दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य कोच रहे. वह वर्ष 2010 से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन रेट्राविजन वॉरियर्स के मुख्य कोच थे. मिकी ऑर्थर दक्षिण अफ्रीका में 15 वर्ष तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के बाद कोचिंग में आए. उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 13 शतक की मदद से 6657 रन और एक दिवासीय मैचों में 3774 रन बनाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation