दक्षिण अफ्रीका की पर्यावरण मंत्री एडना मोलैवा ने 12 अगस्त 2014 को सींगों के लिए राइनोज़ के अवैध शिकार को रोकने के लिए एक योजना की घोषणा की. इस योजना के अंतर्गत राइनोज़ को शिकारियों से बचाने के लिए क्रूगर नेशनल पार्क के 500 राइनोज़ को उन सुरक्षित जगह में ले जाकर रखा जाएगा जहाँ शिकार की इस तरह की गतिविधियाँ कम होती हैं.
इस प्राकृतिक क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद भी अफ्रीकी राइनोज़ के अवैध शिकार में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण यह कदम उठाया जा रहा है. वर्ष 2003 में जहाँ इस तरह के 13 मामले सामने आए थे वहीं यह 2013 में बढकर 1004 हो गया. अधिकारियों के मुताबिक 2014 में करीब 630 राइनोज़ के मारे जाने की घटना हुई जिसमें से क्रूगर पार्क में मारे जाने वाले राइनोज़ की संख्या 408 थी.
राइनोज़ के स्थानांतरण का मकसद दक्षिण अफ्रीका के राइनोज़ की जनसंख्या में वृद्धि करना है. दक्षिण अफ्रीका के पर्यावरण मंत्रालय की इस पहल को सरकार के सुरक्षा क्लस्टर का सहयोग मिलेगा. यह क्लस्टर राइनोज़ के अवैध शिकार में पकड़े जाने वाले लोगों पर भारी जुर्माना ठोकेगी.
दक्षिण अफ्रीका में राइनोज़ की जनसंख्या
अफ्रीकी राइनोज़ का 80 प्रतिशत दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है. प्रत्योक राइनो 1 टन से अधिक वजन का होता है. क्रूगर नेशनल पार्क में 8,400 से 9,600 सफेद राइनोज़ और 2,000 काले राइनोज़ पाए जाते हैं. अनुमान के अनुसार, 1960 के दशक में अफ्रीका में 65,000 काले राइनोज़ पाए जाते थे और केवल पाँच-छह दशकों में ही उनकी संख्या में इतनी भयावह गिरावट हो गई.
राइनोज़ के अवैध शिकार की वजह
वर्ष 1977 से राइनोज़ के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर प्रतिबंध लगने के बावजूद उसके सींगों के लिए उसका शिकार किया जाता है. चीन जैसे कुछ एशियाई देशों में इसके सींगों की माँग बहुत ज्यादा है जहाँ इसका इस्तेमाल परंपरागत औषधि के लिए किया जाता है. चीन में संपन्नता के चिन्ह के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation