दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पराजित कर संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला 4-1 से 11 नवम्बर 2013 को जीती. इस एकदिवसीय श्रृंखला का फाइनल मुकाबला शारजाह में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 117 रनों से पराजित किया.
अंतिम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डी विलयर्स ने चार चौकों और तीन छक्कों की सहायता से 102 गेंदों पर 115 रन बनाए, जिसके कारण उनकी टीम का कुल स्कोर 50 ओवर में 268 रन रहा.
इस शतक के साथ ही डी विलयर्स एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी बने. उन्होंने यह उपलब्धि 147 पारियों में प्राप्त की.
विदित हो कि दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के मध्य 13 नवम्बर 2013 से 15 नवम्बर 2013 के बीच दुबई में ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation