दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप (ICC U-19 Cricket World Cup title) का खिताब जीता. आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप का फानइल मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान (Dubai International Cricket Stadium) में 1 मार्च 2014 को खेला गया.
फानइल मैच में पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में कुल 131 रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.1 ओवर में चार विकेट खोकर 134 रन बनाकर मैच और टूर्नामेंट जीत लिया.
पाकिस्तान के अमद बट्ट ने सर्वाधिक नाबाद 37 रन बनाए, जबकि जफर गोहर ने 22 रन का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक नहीं पहुंच पाया.
दक्षिण अफ्रीका के मार्करैम ने 125 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मध्यम तेज गेदबाज कार्बिन बाश ने गेदबाजी करते हुए 7.3 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लिए. जस्टिन डिल ने 29 रन पर दो विकेट और यासीन वली ने 19 रन पर दो विकेट चटकाए. केसिगो रबादा और गाजीबिनी सिगविली को एक-एक विकेट मिला.
इंग्लैड ने ऑस्ट्रेलिया को दो गेंद शेष रहते एक विकेट से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया. गत चैपियन भारत टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहा.
• मैन ऑफ़ द मैच (Man of the match ): कार्बिन बाश (दक्षिण अफ्रीका)
• प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट (Player of the tournament): एडन मार्करैम (दक्षिण अफ्रीका)
आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. इसमें दक्षिण अफ्रीका को प्रथम, पाकिस्तान को द्वितीय स्थान इंग्लैण्ड को तृतीय स्थान ऑस्ट्रेलिया को चतुर्थ स्थान और गत विजेता भारत को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ.
विदित हो कि दक्षिण अफ्रीकी टीम इससे पहले 2001-02 में ऑस्ट्रेलिया से और 2007-08 में भारत से फाइनल में हारी थी.
कार्बिन बाश दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय मध्यम तेज गेदबाज टरशस बाश के पुत्र है. टरशस बाश ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट और दो वनडे खेले थे. उनका साल 2000 में रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation