दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग शहर (Pyeongchang, South Korea) को शीतकालीन ओलंपिक 2018 (2018 Winter Olympics) की मेजबानी 6 जुलाई 2011 को सौंपी गई. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 95 सदस्यों में से प्योंगचैंग को 63, म्यूनिख को 25 ने जबकि फ्रांस के शहर एनेसी को सिर्फ सात वोट दिए. शीतकालीन ओलंपिक 2018 23वां शीतकालीन ओलंपिक है.
ज्ञातव्य हो कि प्योंगचैंग शहर को शीतकालीन ओलंपिक 2018 की मेजबानी मिलने के साथ ही एशिया को तीसरी बार शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी मिली. इससे पहले जापान ने 1972 में सापरो में और 1998 में नागानो में शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन किया था.
वर्ष 2010 के शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन वैंकुवर (Vancouver) में किया गया था, जबकि वर्ष 2014 के शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन रूस के सोची शहर (Sochi, Russia) में होना है. शीतकालीन ओलंपिक 2018 (2018 Winter Olympics) 9-25 फरवरी 2018 के दौरान खेला जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation