दवा अनुसंधान क्षेत्र की कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के संस्थापक और अध्यक्ष डॉक्टर कलाम अंजी रेड्डी (Dr K Anji Reddy) का 15 मार्च 2013 को हैदराबाद में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.
कलाम अंजी रेड्डी के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• फार्मा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अप्रैल 2011 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मनित किया गया था.
• उन्होंने वर्ष 1998 में नंदी फाउंडेशन की स्थापना की थी.
• उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में भी काफी काम किया था.
• कलाम अंजी रेड्डी के परिवार में पत्नी सम्राज्यम. पुत्री अनुराधा और पुत्र के सतीश रेड्डी हैं.
डॉ रेड्डीज लेबोरोटरीज
• डॉ रेड्डीज लेबोरोटरीज भारत की दूसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी है.
• इसका बाजार पूंजीकरण 31000 करोड़ रुपए का है.
• डॉ रेड्डीज लेबोरोटरीज को दवा रिसर्च के क्षेत्र में देश की पहली फार्मास्युटिकल्स कंपनी बनने का दर्जा प्राप्त है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation