दिलीप वेंगसरकर को 24 नवम्बर 2015 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का निदेशक नियुक्त किया.
वेंगसरकर एनसीए निदेशक के पद पर बृजेश पटेल की जगह लेंगे जिन्होंने कथिततौर पर मनोहर के हितों के टकराव के लिए सख्त रूख अपनाने के बाद अपना पद छोड़ा है. पटेल कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव हैं और आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू में क्रिकेट गतिविधियों के निदेशक भी हैं. पटेल ने गत वर्ष आईपीएल समाप्त होने के बाद यह पद संभाला था। इससे पहले वह वर्ष 2001 से 2004 के बीच भी इस पद पर रह चुके हैं. वर्तमान में दिलीप वेंगसरकर मुंबई क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष हैं. विदित हो वेंगसरकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज हैं.
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के बारे में
• राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी वर्ष 2000 में स्थापित की गई थी.
• राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है.
• देश में बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इतनी संख्या में उपलब्ध खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को ढूंढना और उन्हें तैयार करना ही इस अकादमी का मुख्य कार्य है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation