दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 21 अगस्त 2014 को दिल्ली मास्टर प्लान-2021 में संशोधन को मंजूरी दी. एमपीडी-2021 में संशोधन और मंजूरी का प्रस्ताव मध्यावधि समीक्षा के लिए गठित परामर्शदात्री समूह की 12वीं बैठक में हुआ. इस प्लान में संशोधन का प्रस्ताव इंडिया ब्रॉडकॉस्टिंग फाउंडेशन ने पेश किया जिसको केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने अग्रसारित किया.
प्रस्तावित संशोधन
• सरकारी और अर्द्ध-सरकारी प्रयोगों के लिए मीडिया, समाचार एजेंसियों एवं मीडिया प्रशिक्षण संस्थानों को अनुमति देना.
• छात्रों के लिए छात्रावास और महत्वपूर्ण कर्मचारियों के आवास के लिए अधिकतम 30 प्रतिशत फ्लोर एरिया रॉशन की अनुमति.
दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के बारे में
• राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए मास्टर प्लान में कई नवोत्पाद
• इस प्लान के नीति क्षेत्र में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, केंद्रीय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, राजमार्ग गलियारा क्षेत्र, शेष राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र आते है.
• प्लान में मास ट्रांसपोर्ट पर आधारित शहर की पुर्नसंरचना पर ध्यान दिया गया है.
प्लान के केंद्र-बिंदु
• उपलब्ध संसाधनों के भरपूर इस्तेमाल के लिए भू-नीति.
• लोक सहभागिता और नीति-क्रियान्वयन.
• आवास, पुर्नवास, गरीबों को घर, पर्यावरण, अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करना.
• वाणिज्यिक क्रियाकलापों की बढती माँग और उपलब्ध वाणिज्यिक स्पेस की कमी को दूर करने के लिए मिश्रित प्रयोग.
• व्यापार एवं वाणिज्य, असंगठित क्षेत्र, परिवाहन, स्वास्थ्य संरचना,
• शिक्षा की सुविधाएँ, आपदा प्रबंधन, विरासत-संरक्षण.
• खेल संबंधी सुविधाओं एवं आधारभूत संरचना के विकास पर केंद्रित प्रावधान
• इस प्लान में उर्जा संरक्षण, क्षमता-संवर्द्धन एवं इसके वैकल्पिक स्रोतों की खोज पर बल दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation