दिल्ली सरकार ने अवैध शराब की बिक्री पर एमलिकर सेल चेक मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया

Feb 25, 2015, 18:17 IST

दिल्ली सरकार ने 24 फ़रवरी 2015 को ग्राहकों की सुविधा के लिए एक एमलिकर सेल चेक मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया जिससे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सकेगी

दिल्ली सरकार ने 24 फ़रवरी 2015 को ग्राहकों की सुविधा के लिए एक एमलिकर सेल चेक मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया जिससे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सकेगी.इस एप्प  के द्वारा शहर में बेची गई शराबों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना संभव होगा.
इस एप्प से शराब की प्रमाणिकता की जाँच की जा सकेगी साथ ही यह शराब की बिक्री के विषय में जानकारी देकर आबकारी विभाग की भी मदद करेगा.
यह कैसे कार्य करता है
•यह एप्प ग्राहक को यह जानकारी देता है कि उसके द्वारा खरीदी गई शराब आबकारी विभाग से अनुमति प्राप्त है या नहीं.
•प्रत्येक शराब की बोतल के ढक्कन पर एक बारकोड होता है. इस बार कोड को इस एप्प के माध्यम से स्कैन करके शराब के नाम और साइज़ की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.
•दूकान की जानकारी देने पर सम्बंधित जानकारी सेंट्रल सर्वर के पास चली जाती है, जिससे आगे विश्लेषण करने में मदद मिलती है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News