दीपा करमाकर (त्रिपुरा, भारत) ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों (2014, Glasgow Commonwealth Games ) की कलात्मक जिमनास्टिक की महिला वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक 31 जुलाई 2014 को जीता. इस जीत के साथ ही दीपा करमाकर राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय जिमनास्ट एवं पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बन गईं.
दीपा ने एसएसई हाइड्रो कांप्लेक्स में हुए स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में 14.366 का औसत स्कोर हासिल किया.
इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक इंग्लैण्ड की क्लाउडिया फ्रैगापेन ने जबकि कनाडा की एल्साबेथ ब्लैक ने रजत पदक ने जीता.
विदित हो कि इससे पहले वर्ष 2010 में भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में आशीष कुमार ने वाल्ट में रजत और फ्लोर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय जिम्नास्ट बने थे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation