इंटेल की देबजानी घोष ने 30 जुलाई 2015 को मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (एमएआईटी) का अध्यक्ष पद संभाला.
घोष इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला है. 32 वर्ष पुरानी संस्था एमएआईटी देश में सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर, प्रशिक्षण एवं शोध तथा विकास सेवा क्षेत्रों की शीर्ष संस्था है. घोष पिछले 19 वर्षों से इंटेल से जु़डी हुई हैं और वर्तमान में वह बिक्री एवं विपणन समूह की उपाध्यक्ष तथा दक्षिण एशिया कारोबार की प्रबंध निदेशक हैं.
घोष ने लेनोवो के एशिया प्रशांत क्षेत्र के मुख्य संचालन अधिकारी और लेनोवो इंडिया के अध्यक्ष अमर बाबू का स्थान ग्रहण किया.
देबजानी घोष मुंबई के एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च से स्नातक हैं. दिल्ली में जन्मीं घोष ने वर्ष 1996 में भारत में इंटेल के कंज्यूमर मार्केटिंग प्रोग्राम को सेट अप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इससे पहले उन्होंने इंटेल के साउथ-ईस्ट एशिया के निदेशक के रुप में भी किया.
मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (एमएआईटी) के बारे में
एमएआईटी वर्ष 1982 में स्थापित देश में सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर, प्रशिक्षण एवं शोध तथा विकास सेवा क्षेत्रों की शीर्ष संस्था है. यह संस्था वैश्विक बाजार में भारतीय आईटी उद्योग की प्रतिस्पर्धा विकसित करने के लिए समर्पित है. यह संस्था देश के आर्थिक विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में सहायक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation