झारखंड सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मध्य देवघर में एयरपोर्ट बनाने हेतु एक समझौता 16 फरवरी 2012 को हुआ. झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की उपस्थिति में झारखंड राज्य सरकार की ओर से परिवहन सचिव विजय कुमार सिंह और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष बीपी अग्रवाल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए.
झारखंड राज्य सरकार ने देवघर में एयरपोर्ट निर्माण के क्रियान्वयन संबंधित समन्वय स्थापित करने के लिए राज्य के विशेष कार्य पदाधिकारी कमल नयन चौबे दिशा-निर्देश दिया. राज्य सरकार की योजना के अनुसार देवघर के हवाई मार्ग से जुड़ने के बाद हिंदू-धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही 23 तीर्थंकरों की निर्वाण स्थली पारसनाथ भी देवघर से नजदीक है, इस कारण जैन पर्यटन को भी लाभ होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation