देश में अपने तरह का पहला उर्दू कानूनी शब्दकोष 'कानून लुगत' मुंबई में 15 सितम्बर 2013 को जारी किया गया. इस उर्दू कानूनी शब्दकोष में 52000 कानूनी शब्द हैं. सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मुहम्मद इरशत हनीफ ने इस उर्दू कानूनी शब्दकोष का अनुवाद किया.
यह शब्दकोष भारतीय कानून प्रणाली पर केंद्रित है लेकिन अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी इसका व्यापक उपयोग होना है. इस उर्दू कानूनी शब्दकोश की प्रस्तावना भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश द्वारा लिखी गई है.
मुहम्मद इरशत हनीफ
• मुहम्मद इरशत हनीफ ने भारतीय दंड संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम का भी अनुवाद किया.
• उनकी दो पुस्तकें ‘ताजीरात ए हिंद’ और ‘कानून शहादत ए हिंद’ भी प्रकाशित हो चुकी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation