केंद्र सरकार ने देश को क्षय रोग(टीबी) मुक्त बनाने के लिए 23 अप्रैल 2015 को राष्ट्रीय स्तर पर ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान की शुरुरात की.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए अगले दो से तीन माह में एक टोल फ्री हेल्पलाइन जारी की जाएगी. जिसके मध्यम से कोई भी व्यक्ति सिर्फ मिस्ड कॉल कर के स्वास्थ्य सेवकों से इस बिमारी से सम्बंधित सभी जरूरी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेगा.
इस अभियान का उद्देश्य देश को अगले 5 वर्षों में क्षय रोग(टीबी) मुक्त बनाना है. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मार्च 2014 को भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया गया था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक विश्व के कुल क्षय रोग से पीड़ित लोगों में 25 प्रतीशत भारत में रहते हैं. डब्ल्यूएचओ की क्षय रोग पर नवीन रिपोर्ट के अनुसार 2013 में विश्व में टीबी के नए मामलों में 9 करोड़ लोग दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र से थे जिसमे से भारत और चीन का हिस्सा क्रमशः 24 और 11 प्रतीशत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation