नई दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन पर सीएमएस के उप-समूह की पहली बैठक

May 4, 2015, 17:39 IST

स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) पर सीएमएस के उप-समूह की पहली बैठक 30 अप्रैल 2015 को  नई दिल्ली में  हुई

स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) पर सीएमएस के उप-समूह की पहली बैठक 30 अप्रैल 2015 को नीति आयोग नई दिल्ली में हुई. बैठक की अध्यक्षतता सीएमएस के संयोजक और आन्ध्र प्रदेश के मुख्या मंत्री चंद्रा बाबू नायडू ने की.

बैठक के मुख्य तथ्य

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए मजबूत संस्थागत तंत्र पर बनाने पर चर्चा हुई.
 स्वच्छ भारत मिशन पर काम करने के लिए दिशा निर्देश बनाए गए और प्रक्रिया चार्ट तैयार किया गया.
 बैठक में यह तय किया गया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट का सही तकनीकी प्रबंधन कैसे हो और उसका सही उपयोग कैसे किया जाय?

बैठक में ठोस अपशिष्ट के उपयोग के उचित व वैकल्पिक तरीकों और बेहतरीन तकनीक का अध्ययन करने के लिए नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की अध्यक्षता में एक कार्य समूह गठित करने का फैसला किया गया.
बैठक में इस बात पर भी विमर्श हुआ कि वेस्ट मेनेजमेंट के उपयोग का अध्ययन करने के लिए कुछ सदस्यों को अन्य देशों में भेजा जाय.
बैठक में ठोस अपशिष्ट के उपयोग के लिए विदेशों से तकनीकी आयातित करने और देश की आवश्यकताओं के अनुरूप उन्हें संशोधित करने पर भी चर्चा की गयी.
बैठक में फैसला लिया गया कि एसबीएम का उप-समूह इसके कार्यान्वयन के लिए वित्तीय आवश्यकताओं की जांच करेगा और बजटीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सुझाव भी देगा.
एसबीएम में निजी क्षेत्र की भागीदारी निश्चित करने और कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निजी क्षेत्र और नागरिक समाज संगठनों से सुधार के लिए सुझाव देने के तथ्यों पर भी चर्चा हुई.
स्वच्छ भारत मिशन पर अंतिम रिपोर्ट जून 2015 के अंत तक केन्द्र सरकार को प्रस्तुत की जाएगी.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News