लघु चित्र शीर्षक गुरु नानक देव: जयपुर के कलाकार वीरेंद्र बन्नू द्वारा चित्रित
15 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर को गुरु नानक देव शीर्षक एक लघु चित्र उपहार में दिया. मोदी 14 अप्रैल 2015 से 16 अप्रैल 2015 तक कनाडा की सरकारी यात्रा पर थे.
इस लघुचित्र में गुरु नानक देव अपने दो शिष्यों भाई मरदाना तथा भाई बाला के साथ बैठे हैं. यह चित्र पारंपरिक भारतीय लघु शैली में चित्रित है. यह प्राकृतिक रंगों के साथ हस्तनिर्मित कागज पर तत्कालीन परिदृश्यों को दिखाते हुए बनाया गया चित्र है.
यह चित्र जयपुर के कलाकार वीरेंद्र बन्नू द्वारा बनाया गया है, बन्नू का परिवार सात पीढ़ियों से इसी कला में माहिर है. बन्नू भी इस कला को अपने परिवार की विरासत के रूप में आगे ले जा रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation