नरेन्द्र अम्बवानी 12 सितंबर 2014 को भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उन्होंने पार्थ रक्षित का स्थान लिया. वर्तमान में अम्बवानी एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड के निदेशक हैं तथा पिछले सात वर्षों से एएससीआई के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य के रूप में विज्ञापन बाजार में स्व–नियमन के लिए सक्रिय योगदान करते आए हैं. अम्बवानी के साथ ही साथ बिनॉय रॉय चौधरी एएससीआई के उपाध्यक्ष और शशिधर सिन्हा मानद कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए.
भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) से संबंधित मुख्य तथ्य
भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) की स्थापना वर्ष 1985 में हुई. एएससीआई विज्ञापन में स्व– नियमन, ग्राहकों के हितों की रक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध संस्था है. एएससीआई विज्ञापन से संबंधित सभी चार क्षेत्रों–विज्ञापनदाताओं, विज्ञापन एजेंसियों, मीडिया (प्रसारकों एवं प्रेस समेत) और अन्य जैसे- पीआर एजेंसियां और बाजार अनुसंधान कंपनियों के समर्थन से बनाई गई संस्था है.
एएससीआई की उपलब्धियां
एक उल्लेखनीय उपलब्धि में, एएससीआई ने त्वचा को चमकाने और गोरा दिखाने वाले उत्पादों के लिए दिशानिर्देश जारी किए जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि विज्ञापनों में काले रंग वाले लोगों को अपेक्षाकृत गोरे रंग वाले लोगों से ओछा नहीं दिखाया जाएगा. हाल ही में सरकार ने एसएससीआई द्वारा टेलिशॉपिंग विज्ञापनों द्वारा एएससीआई कोड के उल्लंघन करने और केबल टेलिविजन नेटवर्क्स एक्ट (सीटीएन) में विज्ञापन कोड के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई कार्रवाई का संज्ञान लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation