नागालैंड से राज्यसभा में वर्तमान सांसद खेकिहो ज्हिमोमी का नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दिल का दौरा पड़ने से 26 नवंबर 2015 को निधन हो गया. वे 69 वर्ष के थे.
उन्होंने तीन बार नागालैंड विधान सभा के सदस्य चुने गए.
खेकिहो ज्हिमोमी बारे में-
• ज्हिमोमी ने एक छात्र नेता के रूप में अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया और नगालैंड स्टूडेंट्स फेडरेशन के संस्थापक सदस्य रहे.
• पहली बार वे 1989 में नागालैंड विधानसभा के सदस्य चुने गए.
• नागालैंड के राज्य मंत्रिमंडल में उन्होंने उद्योग मंत्री, वाणिज्य, खनन और सीमा मामलों के रूप में कार्य किया.
• 2003 में वे नागा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार (अनुसूचित जनजाति) के रूप में निर्वाचन क्षेत्र घसपानी-I से नगालैंड विधान सभा पहुंचे.
• एक राजनीतिज्ञ होने के अलावा, ज्हिमोमी एक सफल उद्योगपति थे. वे ज्हिमोमीग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज (जेडजीआई) के अध्यक्ष थे. जेडजीआई पैकेज्ड पीने के पानी, ज्हिमोमी कंस्ट्रक्शन, नॉर्थ ईस्ट खाद्य, आयात- निर्यात, आर सी कोला उत्पादन, रिलायंस पेट्रोल, दूरसंचार और टाटा ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में कार्यरत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation