जेंस स्टोलटेनबर्ग को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का महासचिव नियुक्त किया गया. उत्तर अटलांटिक परिषद ने इसकी घोषणा 28 मार्च 2014 को की. जेंस स्टोलटेनबर्ग ने एंडर्स फॉघ सासमुस्सेन का स्थान लेना है.
जेंस स्टोलटेनबर्ग को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के महासचिव का पदभार 1 अक्टूबर 2014 को ग्रहण करना है. एंडर्स फॉघ सासमुस्सेन 1 अक्टूबर 2014 को सेवानिवृत होना है.
जेंस स्टोलटेनबर्ग
जेंस स्टोलटेनबर्ग दो कार्यकाल के लिए नार्वे के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए. पहली बार वह वर्ष 2000-2001 तक और दूसरी बार वर्ष 2005-2013 तक नार्वे के प्रधानमंत्री रहे. जेंस स्टोलटेनबर्ग का जन्म नार्वे के ओस्लो में वर्ष 1959 में हुआ था. वह ओस्लो विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में परास्नातक हैं. जेंस स्टोलटेनबर्ग प्रथम कार्यकाल के लिए वर्ष 2000 में नार्वे के प्रधान मंत्री नियुक्त हुए. वर्तमान में वह जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation