अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA: National Aeronautics and Space Administration) का यान अंतरिक्ष यान अटलांटिस 21 जुलाई 2011 को सेवा-मुक्त हो गया. अंतरिक्ष यान अटलांटिस अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार 21 जुलाई 2011 को 9.56 बजे (भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद 1.56 बजे) फ्लोरिडा स्थित कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र पर सकुशल उतर गया.
ज्ञातव्य हो कि अटलांटिस अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) के लिए सामान लेकर 8 जुलाई को अंतरिक्ष में रवाना हुआ था. यह अंतरिक्ष यान अटलांटिस की अंतिम अंतरिक्ष यात्रा थी. इसके साथ ही नासा का 30 वर्ष पुराना अंतरिक्ष शटल कार्यक्रम भी समाप्त हो गया.
अमेरिकी सरकार ने अंतरिक्ष कार्यक्रम पर हो रहे अत्यधिक खर्च को देखते हुए इसे सेवा मुक्त करने का आदेश दिया था. अब नासा अपने रूसी समकक्ष रास्कोमोस को अगले चार साल तक के अंतरिक्ष यात्री परिवहन सेवाओं के लिए एक अरब डॉलर से अधिक का भुगतान कर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पर अपने वैज्ञानिक भेजेगा.
नासा अंतरिक्ष यान: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA: National Aeronautics and Space Administration) ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पर जाने के लिए कुल पांच अंतरिक्ष यान का इस्तेमाल किया - अटलांटिस, चैलेंजर, कोलंबिया, डिस्कवरी और इंडीवर. पहला अंतरिक्ष यान कोलंबिया 12 अप्रैल 1981 को अंतरिक्ष में उड़ा था. चैलेंजर और कोलंबिया दुर्घटना में खत्म हो चुके थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation