अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्रियों को रेडियोधर्मिता से बचाने के लिए तैयार किया गया अंतरिक्ष पेय चेहरे पर झुर्रियों और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में सहायक है. नासा द्वारा तैयार अंतरिक्ष पेय का नाम है - कांकोक्शन, इसे एएस 10 भी कहा जाता है.
अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार कांकोक्शन के इस्तेमाल से चार महीने में झुर्रियों, दाग-धब्बों व त्वचा पर सूर्य के प्रभाव को कम किया जा सकता है. अंतरिक्ष पेय कांकोक्शन (एएस10) में प्रचुर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. ज्ञातव्य हो कि एंटी ऑक्सीडेंट्स त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले रिएक्टिव ऑक्सीजन स्पेसीज के साथ घुल जाते हैं और उनके नुकसान पहुंचाने से पहले ही उन्हें निष्क्रिय कर देते हैं.
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के शोधकर्ताओं ने 180 प्रतिभागियों की तस्वीरें लीं, जिनका अलग-अलग रोशनी में चेहरे की स्थिति का आकलन किया गया. प्रतिभागियों को प्रतिदिन दो बार एएस10 पिलाया गया. चार महीने बाद फिर फोटोग्राफ लिए गए तो पाया गया कि दाग-धब्बे करीब 30 प्रतिशत और झुर्रियां 17 प्रतिशत कम हो गई. नासा ने अंतरिक्ष पेय कांकोक्शन (एएस10) को अंतरिक्ष यात्रियों के लिए पोषक पूरक तत्व के तौर पर विकसित किया है ताकि पृथ्वी के बाहर के वातावरण में मौजूद विकिरण के उच्च स्तर के नुकसानदायक प्रभावों से अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा हो सके.
अंतरिक्ष पेय कांकोक्शन (एएस10): अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बनाया गया एएस10 विभिन्न फलों का मिश्रित पेय है. इसमें ब्राजील के कोकोआ प्रजाति का फल कुपाकु, अकाई, एसेरोला, नाशपाती व यमबेरी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें अंगूर, अनार, हरी चाय व सब्जियों का रस भी है. ये सभी विटामिन व फाइटोकेमिकल्स के भरपूर स्रोत हैं और रेडियोधर्मिता के दुष्प्रभावों से बचाने में सक्षम हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation